भारत सरकार ने ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड यानी ABHA (Ayushman Bharat Health Account) यानी की Digital Health ID Card की शुरुआत की है।
यह योजना उन लोगों के लिए है ,जो बीमार रहते हैं और उन्हें अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। जिससे उनको सभी जगह अपने हेल्थ रिपोर्ट को साथ ले जनि की आवयश्कता न पड़े ।
आभा हेल्थ कार्ड क्या है ?
भारत सरकार ने 27 सितंबर, 2021 को आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की । इस मिशन का उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को एक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है इसे ABHA Card यानी की आयुष्मान भारत हेल्थ अकॉउंट कहते है । ABHA Card बनाने पर आपको 14 अंकों का पहचान नंबर मिलेगा. साथ ही इसमें एक क्यूआर कोड होगा। इसे स्कैन करके आपकी मेडिकल जानकारी को भारत के किसी भी स्थान पर देखा जा सकता है ।
आभा हेल्थ कार्ड कौन बनवा सकता है ?
भारत का प्रत्येक नागरिक Abha Card बनवा सकता है । यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए है ।
आभा कार्ड बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
आभा कार्ड बनवाने के लिए –
-आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
-राशन कार्ड
-बैंक पास बुक
-मूल निवास प्रमाणपत्र
-आपका मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज फोटो
ये डॉक्यूमेंट आपको किये होंगे ।
आभा हेल्थ कार्ड कैसे बनवाये ?
यदि आप एंड्राइड मोबाइल रखते है तो National Health Authority द्वारा बनाया गया ABHA app आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है । इस app की मदद से भी आप आभा हेल्थ कार्ड बना सकते है ।
इसके अलावा
आप सीधे वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in पर जा कर भी आभा हेल्थ कार्ड बनवा सकते है ।
सबसे पहले आप वेबसाइट ( https://healthid.ndhm.gov.in ) पर जायेंगे ।
वेबसाइट के होम पेज पर Create ABHA number पर क्लिक करे ।
अब वहां आप Using Aadhaar
अपना आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जो भी आप पर मौजूद है वह नंबर डाले ।
अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा , इसे साइट पर डाल कर ABHA Card का एप्लीकशन फॉर्म भरे ।
इसके बाद Edit profile पर जा कर अपना फोटो अपलोड करे ।
अब सबमिट पर क्लिक कर दे ।
आप का आभा हेल्थ कार्ड बन जायेगा , अब इसे डावनलोड कर इसका प्रिंट निकल ले ।
आभा हेल्थ कार्ड बनवाने के क्या फायदे है ?
आभा हेल्थ कार्ड बनवाने से बहुत फायदे है –
आप अपनी पर्सनल हेल्थ की जानकारी को अपनी आभा हेल्थ आईडी के साथ कनेक्ट कर सकते है ।
यदि आप कही दूसरी जगह इलाज के लिए जाते है तो आपको पुरानी हेल्थ रिपोर्ट और प्रिस्कप्शन पर्चे को साथ में रखने की आवयश्कता नहीं पड़ेगी । क्योकि यह जानकारी ऑनलाइन आपके आभा हेल्थ कार्ड में उपलब्ध होगी ।
इसमें सभी मेडिकल रिपोर्ट होगी जिससे इसे आप कही भी ,किसी भी अस्पताल या क्लिनिक या इंश्योरेंस कम्पनी के साथ आसानी से शेयर कर सकेंगे ।
इमरजेंसी की स्तिथि में डॉक्टर्स को जाँच रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा , जिससे मरीज का समय पर इलाज हो सकेगा । इससे मरीज की जान बचने में सहायता होगी ।
आभा हेल्थ कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड , क्या अलग – अलग है ?
जी हाँ ! दोनों अलग-अलग है –
आभा हेल्थ कार्ड भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है जबकि आयुष्मान भारत कार्ड केवल गरीब व्यक्तियों के लिए है ।
आयुष्मान भारत कार्ड गरीब लोगो के इलाज में फाइनेंशियल मदद के लिए है जबकि आभा हेल्थ कार्ड केवल मेडिकल रिपोर्ट्स की जानकारी देता है, कोई फाइनेंशियल मदद नहीं देता है ।
आपको ‘आभा हेल्थ कार्ड / ABHA HEALTH CARD / Digital Health ID Card’ की जानकारी कैसी लगी, कृपया Comment करके जरूर बताएं l