साहेब बंदगी साहेब
नमस्ते i
आपका स्वागत है l
मैं यातेंद्र जांगिड़ Health-सूत्र Blog का 24 फरवरी 2021 से प्रारंभ कर रहा हूं l
यह एक हिंदी ब्लॉग है जो आपको स्वास्थ्य व सुख के लिए सरल व उपयोगी जानकारी देगा l
मेरे दादाजी वैद्य श्री बृजमोहन लाल जांगिड़ इस समय उम्र के 90 गोल्डन वर्ष पूरे कर चुके हैं l उन्होंने अपनी पूरी उम्र लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया है l उनका जीवन निस्वार्थ रूप से लोगों की सेवा में रहा है l
उनको ही आदर्श मानकर व उनकी ही प्रेरणा से मैंने इस healthsuraa.net ब्लॉग का आरंभ किया है l जिससे उनके संपूर्ण जीवन के चिकित्सा व स्वास्थ्य के अनुभव को आपकी सेवा में पहुंचा सकूं और इंटरनेट के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा सकूं इसके साथ ही मैंने भी स्वास्थ्य व चिकित्सा में कई डिग्रियां वह सर्टिफिकेट हासिल किए हैं I इस प्रकार मेरे दादाजी व मेरा अनुभव दोनों को मिलाकर आपके लिए जो सर्वोत्तम है l जिससे आप का जीवन सुखमय व स्वास्थ्यमय हो सके, के लिए इस ब्लॉग के माध्यम से प्रयास होगा l धन्यवाद I
सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया I सर्वे भद्राणि पश्यंतु , मां कश्चित् दु:ख भाग्भवेत्।I
शिक्षा ( Education )
- Diploma in naturopathy and yoga by Gandhi Smarak prakritik chikitsa Samiti Delhi
- Diploma in Ayush and pharmacy by Dr S.r. Rajasthan Ayurvedic University Jodhpur
- Certificate of emerging Technologies and clinical research in Latin America by ELSEVIER
- Diploma in Pharmacology and Pathology by European Open University
- Certificate in Cholesterol Metabolism by European Open University
- participation and record of achievement clinical management of patient with covid-19 general considerations by World Health Organization (WHO)
- Certificate of Ayurveda-2 online course by Udemy
- Certificate in FDA Leveraging health literacy and patient preferences to reduce Hypoglycemic events in patients with type 2 Diabetes by U.S. Food and Drug Administration jointly created provider inter professional continuing education.
- Certificate in Food Fortification / Anemia / Basic Nutrition by Indian Council of Medical Research New Delhi and National Institute of Nutrition
- Certificate in mother health nutrition / Infant and young child feeding by ICMR and NIN
- Reiki healing practitioner.