पानी पीने के फायदे Benefits of drinking water

पानी ही है तो जीवन देता है बिना पानी के जीवन संभव ही नहीं है हमें रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए  हमें 24 घंटे में लगभग   डेढ़ से 2 लीटर ( 8 से 10 गिलास ) तक पानी पीना चाहिए  पर्याप्त पानी पीने से हमारे शरीर को कई फायदे होते हैं जैसे –  

बॉडी स्लिम रखे 

जो व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं उनके शरीर में कैलोरी की मात्रा कम पाई जाएगी जिससे उनका वजन कंट्रोल में रहेगा ऐसा नहीं है क्यों की दिन में 8 से 9 गिलास पानी पीने से पेट भरा हुआ रहता है भूख कम लगती है और हाई कैलोरी ड्रिंक पीने की इच्छा भी नहीं रहती है

आपको एनर्जेटिक रखे

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से जल्दी थकावट महसूस नहीं होती क्योंकि मसल्स सेल्स में पानी यह फ्लोएड की मात्रा पर्याप्त होती है यही मसल्स सेल्स में पानी की मात्रा कम होने से जल्दी थकावट होने लगता है लगती है दर्द रहता है परफॉर्मेंस पर भी असर दिखाई पड़ता है

अर्जुनवृक्ष व् अर्जुन छाल के उपयोग Uses Of Arjuna Tree And Arjuna Bark

स्किन को स्वस्थ रखें

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से ज्यादा त्वचा में चमक और गोरापन दिखेगा क्योंकि त्वचा में 90 फ़ीसदी से ज्यादा पानी होता है इसका मतलब यह नहीं कि झुर्रियां कम करने के लिए ज्यादा पानी पीना शुरु कर दें ज्यादा मात्रा में पानी पीने से झुर्रियां की संभावना कम की जा सकती है लेकिन झुर्रियों को मिटा नहीं सकते हैं

आसान दैनिक सौंदर्य और स्वास्थ्य टिप्स Easy Daily Beauty and Health Tips in Hindi

मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में लाभदायक

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से जोड़ों में दर्द नहीं होगा ना ही सिर में दर्द या भारीपन महसूस होगा क्योंकि इन दोनों परेशानियों का एक अहम कारण शरीर में पानी की कमी है जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी रहेगा तो यह है अपने आप गायब हो जाएगा 

आपको एनर्जेटिक रखे

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से जल्दी थकावट महसूस नहीं होती क्योंकि मसल्स सेल्स में पानी यह फ्लोएड की मात्रा पर्याप्त होती है यही मसल्स सेल्स में पानी की मात्रा कम होने से जल्दी थकावट होने लगता है लगती है दर्द रहता है परफॉर्मेंस पर भी असर दिखाई पड़ता है

अकरकरा के उपयोग, सेक्सुअल स्टैमिना बढ़ाने के लिए Akarkara benefits

तनाव कम करें

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपका मूड हमेशा अच्छा रहेगा क्योंकि पानी की पर्याप्त मात्रा शरीर में होने पर शरीर के सभी अंग सही तरह से फंक्शन करने लगते हैं तो मन प्रसन्न ही रहेगा

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाएगा क्योंकि पानी ही एक अच्छा डिटॉक्सिफायर है शरीर में अधिक मात्रा में टॉक्सिंस मौजूद नहीं रहेंगे तो बीमारियां होने की संभावना कम हो जायेगी 

किडनी स्टोन में लाभदायक

पानी शरीर में मौजूद अतिरिक्त मिनिरल्स व् साल्टो को यूरीन द्वारा बहार निकल देता है जिससे किडनी में स्टोन की संभावना कम हो जाती है

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है की प्रातः व् पुरे दिन भर में पर्याप्त पानी पीते रहने से आपके शरीर का स्वास्थ्य स्कोर बेहतर रहेगा

किडनी के बारे में Know About Your Kidney

आपके लिए ये Article ” पानी पीने के फायदे Benefits of drinking water”  कितना उपयोगी लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं  

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *