विश्व किडनी दिवस -2021/ World Kidney Day-2021

इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) व् इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन (IFKF) द्वारा 11 मार्च 2021 को विश्व किडनी दिवस -2021/ World Kidney Day-2021 मनाया जा रहा है l

इसकी शुरुआत सन 2006 से की गई , यह हर वर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है l

विश्व किडनी दिवस -2021 का विषय / World Kidney Day-2021 की थीम

विश्व किडनी दिवस -2021/ World Kidney Day-2021 की थीम ” Living well with kidney disease ( गुर्दे की बीमारी के साथ अच्छी तरह से रहना )” को रखा गया है

वर्ल्ड किडनी डे का उद्देश्य

1- हमारे शरीर व् स्वास्थ्य के लिए किडनी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है जिससे किडनी के रोगों से बचा जा सके l

2- उच्च रक्तचाप व् मधुमेह किडनी रोगों का प्रमुख कारण है इसके लिए सजगता बढ़ाना l

3- चिकित्सा कर्मियों को किडनी की बीमारियों को कम करने के लिए शिक्षित करना

4- किडनी फेल्योर मरीजों के लिए गुर्दा प्रत्यारोपण को प्रोत्साहित करना व अनुदान के लिए प्रेरित करना

5- सभी देशो व् उनकी सरकारों को किडनी जांच में निवेश करने के लिए उत्साहित करना

किडनी के खराब हो जाने पर किडनी का ट्रांसप्लांट करवाना हर किसी के लिए सरल नहीं है इसके लिए लोगो को आपस में एक दूसरे की मदद के लिए प्रेरित करना l

एक स्वस्थ दिनचर्या व संतुलित खानपान व समय समय पर किडनी की जांच करवाते रहने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए

आपकोविश्व किडनी दिवस -2021/ World Kidney Day-2021 पर जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताएं l

2 thoughts on “विश्व किडनी दिवस -2021/ World Kidney Day-2021”

  1. Pingback: किडनी के बारे में Know about your kidney - Health-सूत्र

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *